सेवा टीएचडीसी के वित्तीय सहयोग से प्रतापनगर के ओखला में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारम्भ 

93
सेवा टीएचडीसी के वित्तीय सहयोग से प्रतापनगर के ओखला में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारम्भ 
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

विकासखंड प्रतापनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत ओखला में सेवा टीएचडीसी के वित्तीय सहयोग एवं मार्गदर्शन में टिहरी बांध प्रभावित विकास समिति द्वारा नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, लंबगाव[/su_highlight]

जहां पर 06 माह तक ग्रामीण महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधान श्रीमती संगीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक पंवार , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीलम बिष्ट, भाजपा नेता शिव सिंह बिष्ट एवं सी.एस.आर. इकाई टिहरी के सामाजिक अधिकारी के. एस. पंवार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

सेवा टीएचडीसी के वित्तीय सहयोग से प्रतापनगर के ओखला में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारम्भ 

इस मौक पर संस्था के सचिव सैंन सिंह पंवार ने अवगत कराया कि इस केन्द्र में 30 महिलाओं/युवतियों को 06 माह तक नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा भविष्य में भी अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य टी एच डी सी के सी. एस. आर. से करवाने हेतु प्रयास किया जाता रहेगा।

सेवा- टीएचडीसी के सामाजिक अधिकारी श्री के. एस. पंवार द्वारा बताया गया कि सेवा-टीएचडीसी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यों के निर्वहन हेतु प्रतिबद्ध और जनपद टिहरी के बांध प्रभावित क्षेत्रों के लगभग सभी विकासखंडों में इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता धनवीर सिंह, प्रशिक्षक नागेन्द्र दत्त नौटियाल, दिनेश रावत, लक्ष्मी देवी, गुणानंद सेमवाल, जगदीश पंवार, सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागी उपस्थित रहे हैं।