कांडाखेत नैचोली स्थित नव निर्मित मन्दिर में भुवनेश्वरी माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित

107
कांडाखेत नैचोली स्थित नव निर्मित मन्दिर में भुवनेश्वरी माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

ग्रामवासियों ने व्यक्तिगत सहयोग से निर्मित करवाया माता का भव्य मन्दिर, सौन्दर्यीकरण हेतु विधायक सुबोध ने भी दिया सहयोग

विधानसभा नरेन्द्रनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत नैचोली के ग्राम काण्डाखेत में स्थानीय नागरिकों ने स्वयं के व्यय पर माता श्री भुवनेश्वरी का मन्दिर निर्मित करवाया। मंदिर के लिए ग्रामवासियों द्वारा जयपुर राजस्थान से माता भुवनेश्वरी की मूर्ति बनवायी गई।

विधिवत् तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा पूजनोपरांत गत दिवस मंदिर में माता की मूर्ति को स्थापित किया गया है। करीबन तीन फिट ऊंचाई एवं तीन कुन्तल वजन वाली माता की मूर्ति का वेदपाठियों द्वारा तीन दिन तक पूजन करके प्राण प्रतिष्ठा की गई। ग्राम फैगुल तोलन के पण्डित भूपेन्द्र बडोनी, नैचोली के पण्डित देवेन्द्र उनियाल एवं माता श्री राजराजेश्वरी जलेड़ के पुजारी पण्डित मदन लाल उनियाल ने प्राण प्रतिष्ठा के उपरान्त गत दिवस मन्दिर में माता की मूर्ति की स्थापना करवायी। इस मौके पर ग्राम काण्डाखेत के समस्त ग्रामवासी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।