राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना: जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव ने दिए परियोजना के तहत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश 

59
राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना: जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव ने दिए परियोजना के तहत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश 
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने परियोजना के तहत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बैठक में सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति उत्तराखण्ड टिहरी गढ़वाल ने बताया कि उन्नयन कार्यक्रम उत्तराखण्ड सहकारिता विकास कार्यक्रम(यूकेसीडीपी) द्वारा मोगी एम. पैक्स जौनपुर टिहरी गढ़वाल की मदद से कई सालों से बंजर पड़ी भमि को फिर से जींवत करने की एक महत्वाकांक्षी सहकारी सामूहिक कृषि परियोजना है।

टीम लीडर मोगी बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (एम. पैक्स) फरीदन आजम ने मोगी सहकारी समिति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को ऋण और अन्य आवश्यक कृषि इनपुट की सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से समिति की स्थापना की गई थी। कृषि पोषण से जुड़े सामूहिक सहकारी खेती मॉडल की और प्रतिबद्धता उन्नयन कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि योग्य बंजर भूमि को फिर से जीवंत करने की योजना है। इस कार्यक्रम को कृषि पोषण से जोड़कर एक आदर्श सामूहिक सहकारी कृषि मॉडल के तौर पर विकसित करने की दूरगामी योजना बनाई गई है।

बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण के दौरान किसानों की 661 नाली भूमि को आबाद करने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना हेतु शेष संभावित स्वीकृत सरकारी 884 नाली भूमि को परियोजना के दूसरे चरण में सरकार की मंजूरी के बाद प्रयोग में लिया जायेगा। उन्होंने वर्तमान नियोजित प्रमुख गतिविधियां, उपलब्धियां और चुनौतियों के बारे मंे भी जानकारी दी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, डीडीओ सुनील कुमार, सीएओ अभिलाषा भट्ट, एडी डेरी प्रेम लाल, अपर जिला सहकारी अधिकारी बी.एम.एस. नेगी, मस्त्य इंस्पेक्टर अमोध नौटियाल, डीएचओ पी.के. त्यागी, डीजीएम पीएमसी यूकेसीडीपी संजीव सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।