महाविद्यालय देहरादून शहर में मेरी माटी मेरा देश, शहीदों को नमन एवं वंदन कार्यक्रम का किया श्रीगणेश 

214
महाविद्यालय देहरादून शहर में मेरी माटी मेरा देश, शहीदों को नमन एवं वंदन कार्यक्रम का किया श्रीगणेश 
play icon Listen to this article

महाविद्यालय देहरादून शहर में मेरी माटी मेरा देश, शहीदों को नमन एवं वंदन कार्यक्रम का किया श्रीगणेश 

Dehradun News: राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मेरी माटी मेरा देश, शहीदों को नमन एवं वंदन कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर एमपी नगवाल के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में अपने शौर्य का परिचय देने वाले भूतपूर्व सैनिक श्री नेगी जी, श्री चौहान जी एवं कारगिल युद्ध में शहीद सैनिक की पत्नी श्रीमती बिमला नेगी को सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने अपने सैन्य सेवा काल के बारे में छात्र छात्राओं को बताया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बी०एन० तिवारी के द्वारा छात्र छात्राओं को बताया गया कि महाविद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं को लेकर इस तरह के कार्यक्रम करना आवश्यक है ताकि छात्र-छात्राओं के मन में सरहद के प्रहरी एवं हमारे किसानों के प्रति आदर और सम्मान का भाव जागृत हो सके। हमें आजादी के वाहक सैनिकों एवं शहीदों के परिवारों से शिक्षा ग्रहण करनी है साथ ही अपने देश की माटी के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करनी है।

यदि युवा पीढ़ी के मानस पटल पर इस तरह की संवेदनाएं जागृत होंगी तो निसंद ही हम प्रधानमंत्री जी के पांच प्रणों को सरकार करने में सफल हो जाएंगे। कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय ने छात्र-छात्राओं को अपने वक्तव्य के माध्यम से अपने देश के प्रति हमारे कर्तव्य एवं जिम्मेदारियों का एहसास दिलाया यदि हम अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों को ईमानदारी से पूरा करते हैं तो निसंदेह देश के साथ साथ हम अपनी उन्नति को भी चरम पर पहुंचाएंगे।

महाविद्यालय परिसर में सभी सम्मानित अतिथि गणों एवं प्राध्यापकों के ओजस्वी वक्तव्य के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मुक्ता डंगवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री के पांच प्रणों की शपथ दिलाई गई।

तत्पश्चात सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं प्राचार्य, ग्राम प्रधान सुद्धोंवाला श्रीमती मुनेश कुमारी के साथ-साथ राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य श्री अरोड़ा जी एवं पूर्व सैनिक नेगी जी चौहान जी एवं शहीद पत्नी श्रीमती विमला देवी के द्वारा महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण प्रोफेसर डीएन तिवारी, डॉक्टर डीएस मेहरा, प्रोफेसर आर एम पटेल, प्रोफ़ेसर कुलदीप रावत, डॉ उषा रानी नेगी, डॉ डी पी पांडे, डॉ पंकज बहुगुणा, डॉक्टर प्रतिभा बलूनी, डॉक्टर हेमलता खाती, डॉक्टर नीतू बलूनी, डॉक्टर रेनू गौतम, डॉक्टर माधुरी कोहली, डॉ मंजू भंडारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री रावत प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती विनीता सुंदरियाल, श्री प्रताप सिंह एवं पंकज, श्रीमती रश्मि, श्रीमती मोहनी ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here