नई टिहरी में खिलाड़ियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान करने के लिए किया प्रेरित
Tehri News, नई टिहरी: जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में जिला क्रीड़ा विभाग के तत्वाधान में नई टिहरी में फुटबाल, क्रिकेट एवं सॉफ्टबाल के खिलाड़ियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। खिलाड़ियों द्वारा मतदान से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के नारे लगाकर मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक किया गया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि इस अवसर पर सचिव फुटबाल संघ देवेन्द्र सिहं राणा सहित अमूल्य पैन्यूली, अशद आलम, यजुवेन्द्र चौहान, अर्जुन वलूनी सहित कुल 105 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया