मथीसारी खण्डकरी में आचार्य लोहिताक्ष देव के मुखारविन्द से सुनिये श्रीमद्भागवत् महापुराण कथा

383
मथीसारी खण्डकरी में आचार्य लोहिताक्ष देव के मुखारविन्द से सुनिये श्रीमद्भागवत् महापुराण कथा
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

मखलोगी प्रखण्ड के मथीसारी खण्डकरी में आगामी 27 मई से श्रीमद्भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस ज्ञान यज्ञ में आचार्य लोहिताक्षदेव थपलियाल द्वारा श्रीमद्भागवत् कथा का रसपान करवाया जाएगा।
माता श्री राजराजेश्वरी के श्रीचरणों में अवस्थित मथीसारी गांववासी श्रीमती सुमंगली देवी एवं उनके सुपुत्र प्रणय एवं अभिषेक उनियाल द्वारा इस महापुराण का आयोजन अपने स्व0 पति/पिता एवं पित्रजनों के मोक्ष हेतु किया जा रहा है।

शुक्रवार 27 मई 2022 को कलश यात्रा के उपरान्त मूलपाठ मण्डप पूजन के बाद कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ किया जाएगा। तदोपरान्त नित्य प्रति प्रवचन आदि के साथ 02 जून 2022 को अपरान्ह यज्ञ प्रसाद एवं ब्रह्मभोज के साथ महापुराण ज्ञान यज्ञ का विधिवत् समापन किया जाएगा।