इंटर कालेज नैचोली में 15 से 18 वयवर्ग के 56 बच्चों को लगाया कोविड का टीका

61
इंटर कालेज नैचोली में 15 से 18 वयवर्ग के 56 बच्चों को लगाया कोविड का टीका
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

विकासखंड चम्बा के राजकीय इंटर कालेज केशरधार नैचोली में 15 से 18 वयवर्ग के 56 बच्चों को कोविड का टीका लगाया गया। टीकाकरण अभियान में ऐलोपैथिक अस्पताल नकोट के डा0 मुस्तकीम, फार्मासिस्ट राम प्रकाश भट्ट की टीम राजकीय इंटर कालेज केशरधार नैचोली में उपस्थित रही।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नैचोली[/su_highlight]

15 से 18 वर्ष के लड़के व लड़कियों के टीकारण अभियान में श्रीमती नंदा कैंतुरा ए एन एम मातृ-शिशु कल्याण केन्द्र नैचोली, श्रीमति सुशीला उनियाल आशा, श्रीमति सुमन आशा, श्रीमति कुसुम कोठारी के अलावा घीमन सिंह रावत प्रवक्ता, राम प्रसाद परिचारक तथा विजय सिंह , सुमेश व विकास भट्ट का विशेष सहयोग रहा है।

घीमन सिंह रावत प्रवक्ता इंटर कॉलेज नैचोली ने बताया कि सुबह से शाम तक कोविड नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण भी किया गया तथा बच्चों को कोविड के प्रति जागरूक भी किया गया ताकि वह अपने अपने गांवों व घरों में भी लोगों को समझायें।