थाना हिंडोलाखाल व थाना चंबा के “आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर” में सैकड़ों छात्रों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

74
थाना हिंडोलाखाल व थाना चंबा के
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों के उत्थान तथा उन्हें मानसिक व शारीरिक तौर पर सशक्त बनाए जाने के उद्देश्य से टिहरी पुलिस द्वारा एसएसपी टिहरी श्रीमती तृप्ति भट्ट की पहल तथा मार्ग निर्देशन में विगत माह नवंबर, 2021 से जनपद की प्रत्येक थाना क्षेत्रों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, हिंडोलाखाल/चंबा[/su_highlight]

उक्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों में छात्राओं को विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के माध्यम से जूडो कराटे से संबंधित स्ट्रेट पंच,बेसिक पंच, डबल पंच, फ्री किक, साइड ट्रस्ट किक आदि का प्रशिक्षण देकर आत्मसुरक्षा हेतु सक्षम बनाया जा रहा है।

थाना हिंडोलाखाल व थाना चंबा के "आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर" में सैकड़ों छात्रों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

दिनांक 29.11.2021 से थाना चंबा पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज देवरानी की देखरेख में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चंबा में तथा थाना हिंडोलाखाल पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष श्री बलदेव कंडियाल की देखरेख में राजकीय इंटर कॉलेज, हिंडोलाखाल में 05 दिवसीय “आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों” का आयोजन किया जा रहा था, जिनका आज दिनांक 03.12.2021 को सफलतापूर्वक समापन किया गया। उक्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से सैकड़ों छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुई है।