दीपोत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह, कोरोना काल का टूटा सन्नाटा, धनतेरस पर सजे बाजार

89
दीपोत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह, कोरोना काल का टूटा सन्नाटा, धनतेरस पर सजे बाजार
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

इस बार दीपोत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है, धनतेरस पर बाजार सजे हुए हैं,  कोरोना काल के बाद पहली बार सन्नाटा टूटता  दिखाई दे रहा है। दीपावली से पूर्व धनतेरस पर आज बाजार सजे हैं। बाजारों मे भीड़ लगी रही।

गजा, नकोट, चाका, पोखरी, नरेन्द्रनगर बाजारों में दुकानें सुबह से लगनी शुरू हो गई थी। सभी बाजारों में कोरोना काल के बाद लोगों में खरीददारी के लिए उत्साह रहा।

दीपोत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह, कोरोना काल का टूटा सन्नाटा, धनतेरस पर सजे बाजार

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, गजा/नकोट[/su_highlight]

नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने सुबह ही माइक से दुकानदारों से सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

अधिशासी अधिकारी बासुदेव डंगवाल ने सभी पर्यावरण मित्रों को सफाई अभियान बनाएं रखने के लिए कहा ताकि सब्जी व अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक का ध्यान रखा जाए। चाका, पोखरी, नकोट, नरेन्द्रनगर बाजारों में भी अच्छी खासी भीड़ लगी रही। लोगों ने खूब खरीदारी की बर्तन व मिठाई की दुकानों में काफी रौनक रही।