समग्र स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत चम्बा में विशाल स्वच्छता रैली आयोजित
चम्बा, सो.ला.सकलानी ‘निशांत’: समग्र स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत नगर में विशाल स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमन रमोला और अधिशासी अधिकारी उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में यह रैली मसूरी रोड, वी सी गबर सिंह चौक, सुमन चौक होते हुए आगे बढ़ी और फिर चंबा चौक पर अध्यक्ष के द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
शहर सौंदर्यीकरण, स्वच्छता, कूड़ा निस्तारण, जैविक-अजैविक कूड़ा को अलग अलग कर कूड़ा वाहन में डालना, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार आदि जन जागरूकता नारे भी बैनर, पोस्टर, दफ्तियों सहित रैली में लगाए गए।
ग्रीष्मावकाश होने के बावजूद भी बड़ी संख्या में स्वामी विवेकानंद स्कूल, वीआईएचएम इंस्टिट्यूट तथा एएमसीआई के छात्र-छात्राओं ने रैली में प्रतिभाग किया और राष्ट्रीय मिशन में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश और शहरी विकास मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार एक सप्ताह से विभिन्न कार्यक्रम नगर क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे हैं। 12 जून से 18 जून तक चलने वाले इस स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत कल 18 जून को वृहद श्रमदान कार्यक्रम के बाद इस अभियान का एक चरण पूरा होगा।
रैली में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर चंबा, कवि सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’, पूर्व पालिका अध्यक्ष विक्रम पंवार, सूरज राणा, सभासद विक्रम चौहान, रघुवीर रावत, शक्ति जोशी, विकास बहुगुणा, सुनैना शाह, अंकित सज्वाण, विजन सोसायटी होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप कोठारी, एएफसीआई से राघव रमोला, जगदीश सकलानी, कृष्णा सेमवाल,ओम प्रकाश तिवाड़ी, राजवीर नेगी, शरद पुंडीर, पवन सेमवाल, आर एस नेगी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।