टिहरी विधायक डॉ.धन सिंह नेगी ने मिशन 2022 के तहत ग्राम पस्सी ग्वाड़ में घर घर भाजपा हर घर भाजपा कार्यक्रम के अंतर्गत जनता मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अबसर पर सड़क का भी लोकार्पण किया।
सरहद का साक्षी, नई टिहरी
इस अवसर पर प्रधान पस्सी सुरेश चंद्र, प्रधान बुडोगी सुलोचना चौहान, मण्डल महा मंन्त्री भूपेंद्र चौहान, सरपंच हरि सिंह पुण्डीर, पूर्व राज्यमंत्री बेबी असवाल, गजेंद्र तोपवाल, गजेंद्र चौहान, किशोर सिंह नेगी, पंकज बरवानं, कपूर सिंह नेगी, करण डोभाल, गौरब डोभाल, दारा चौहान, दिनेश चमोली, तिलक राम चमोली, जगबीर रावत, कमान सिंह नेगी, राकेश तोपवाल, रणवीर सिंह सरियाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।