अतिवृष्टि की चेतावनी के चलते अगले दो दिनों फिर स्कूलों में अवकाश घोषित
देहरादून। राज्य आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून ने आगामी दिनों में पुनः अतिवृष्टि की चेतावनी के चलते राज्य के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों (विद्यार्थियों एवं समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ हेतु) में अवकाश घोषित करने हेतु समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है। हालांकि जिलास्तर पर भी अवकाश घोषित किया गया है।
इस आदेश के तहत राज्य के समस्त विद्यालयों में 14 एवं 15 जुलाई को अवकाश रहेगा। इस प्रकार आगामी चार दिनों तक अब विद्यालयों में अवकाश रहेगा। क्यांकि 16 जुलाई को रविवार का अवकाश तथा 17 जुलाई को हरेला पर्व के अवकाश की पहले ही घोषणा हो चुकी है।