प्रतापनगर के उपली रमोली व रोणद रमोली में भारी ओलावृष्टि से भारी फसल क्षति 

87
मां गंगा की नगरी ऋषिकेश में खूब हुई झूठ की बारिश: राकेश राणा  
Rakesh Rana President of Tehri Congress
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी उपली रमोली व रोणद रमोली के कई गांव में आज अपराहन 3:00 बजे के लगभग भारी ओलावृष्टि हुई। जिससे काश्तकारों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है जिसे काश्तकारों में बहुत हताशा और निराशा है।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, लंबगाव[/su_highlight]

पट्टी ऊपली रमोली के सोन्दी, सिलोड़ा, मुखमाल गांव, डांगी, खुरमुला, बागत, घोड़पुर, गरवांण गांव, खम्बाखाल, मोहल्या, ओनाल गांव, हेरवाल गाँव, दीन गांव, घंडियाल गांव, मुखेम,सदर गांव, रेका, पोखरी, कुड़ियाल गांव, महर गांव, मस्ताडी, पंडर गाव, कंडियाल गांव, धनगर गाव, बड़कोट, सेरा, कफलना सहित रोणद रमोली के विभिन्न गांव में भारी ओलावृष्टि हुई है।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि प्रशासन को उक्त क्षेत्रों में जाकर काश्तकारों से बातचीत कर नुकसान का मौका मुआयना करना चाहिए और काश्तकारों को फौरी तौर पर राहत दी जानी चाहिए साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि काश्तकारों ने धान की बुवाई के लिए पौध तैयार करने के लिए बीजारोपण कर दिया था, लेकिन ओलावृष्टि की वजह से उसमें भी भारी नुकसान हुआ है काश्तकारों को पौधरोपण के लिए निशुल्क बीज मुहैया कराना चाहिए।