नगर पंचायत गजा में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर, 90 मरीजों का परीक्षण कर दी नि:शुल्क दवाइयां

163
नगर पंचायत गजा में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर, 90 मरीजों का परीक्षण कर दी नि:शुल्क दवाइयां
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में जौलीग्रांट अस्पताल बौराडी के द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

सरहद का साक्षी, D.P.Uniyal @गजा

बारातघर गजा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ श्रीमति मीना खाती अध्यक्ष नगर पंचायत गजा ने दीप प्रज्वलित कर किया। नगर पंचायत गजा के बारातघर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिवाली यादव, फिजिशियन डॉ राजेश चौहान के अलावा फार्मासिस्ट याजीद, प्राची नेगी, प्राची उनियाल, आशीष बैलवाल, पंकज मिश्रा, आदि ने शूगर, पेशाब टेस्ट, एक्स रे में सहयोग किया।

नगर पंचायत गजा में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर, 90 मरीजों का परीक्षण कर दी नि:शुल्क दवाइयां

डा. राजेश चौहान ने बताया कि शिविर में क्षेत्र के 90 मरीजों का परीक्षण किया गया तथा नि:शुल्क दवाइयां दी गई। कुछ रोगियों को पीपीडी मोड में संचालित अस्पताल बौराडी आने के लिए कहा गया।

नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने कहा कि समय समय पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं जिससे जनता को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले दंत चिकित्सा शिविर व नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था ताकि लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की दस्तक घर घर तक पहुंचे। वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह खाती, गजेन्द्र सिंह खाती, अरविन्द उनियाल, रतन सिंह रावत ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की प्रशंसा की है।

Comment