सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्बा व प्रा.स्वा.केन्द्र पिलखी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

140
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्बा व प्रा.स्वा.केन्द्र पिलखी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद के पीएचसी/सीएचसी में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में आज विकासखण्ड चम्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व विकासखण्ड भिंलगना के प्रा.स्वा.केन्द्र पिलखी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा सुविधा, आयुष्मान भारत कार्ड का आंवटन, ओपीडी, टेलीकन्सल्टेन्सी सर्विस, योगा एवं मेडिटेशन सम्बन्धित गतिविधि, टीकाकरण, ए.एन.सी जाँच, दन्त जाँच तथा विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों से सम्बन्धित आई.ई.सी. एवं परामर्श आदि सुविधा प्रदान की गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्बा व प्रा.स्वा.केन्द्र पिलखी में स्वास्थ्य शिविर आयोजितआजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद के पीएचसी/सीएचसी में आज से 25 अप्रैल, 2022 तक ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के तहत आज विकासखण्ड चम्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व विकासखण्ड भिंलगना के प्रा.स्वा.केन्द्र पिलखी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

इसी प्रकार दिनांक 19 अप्रैल, 2022 को विकासखण्ड देवप्रयाग के सामु०स्वा०केन्द्र हिंडोला खाल में, 20 अप्रैल को विकासखण्ड के सामु०स्वा०केन्द्र कीर्तिनगर व विकासखण्ड जौनपुर के सामु०स्वा०केन्द्र थत्यूड़ में, 21 अप्रैल को विकासखण्ड थौलधार के सामु०स्वा०केन्द्र छाम व विकासखण्ड प्रतापनगर के सामु०स्वा०केन्द्र प्रतापनगर में, 22 अप्रैल को विकासखण्ड जाखणीधार प्रा०स्वा०केन्द्र नन्दगांव वहीं 25 अप्रैल को विकासखण्ड नरेंद्रनगर के नगर पालिका भवन नरेंद्रनगर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे।

इन स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने लाभार्थी अपने साथ आधार कार्ड एवं राशन कार्ड अवश्य लायंे।