सरस्वती शिशु मन्दिर जड़धारगांव में बसंत पंचमी पर किया हवन यज्ञ

सरस्वती शिशु मन्दिर जड़धारगांव में बसंत पंचमी पर किया हवन यज्ञ
play icon Listen to this article

आनन्द सिंह जड़धारी सरस्वती शिशु मन्दिर जड़धारगांव में बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सरस्वती पूजन के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नागणी[/su_highlight]

🚀 यह भी पढ़ें :  गाय की महत्ता: हमारी सनातन संस्कृति का मूल आधार स्तम्भ है गौ माता

इसके अलावा विद्यालय में चार शिशुओं का उपनयन संस्कार (नवीन प्रवेश) भी किया गया। मां शारदे का विधिवत् पूजन एवं हवन कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य शान्तिस्वरूप सकलानी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।

SSM Jardhargaon

इस मौके पर विद्यालय परिवार के साथ छात्राभिभावक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सुखपाल जड़धारी, आचार्य बीना जड़धारी, चमनी रमोला, कु0 मोनिका, कु0 शिवानी, अध्यक्ष कविता देवी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीदेवी, अर्चना देवी, कुसुम देवी, शीला देवी, कविता देवी, सविता देवी, बीना देवी, बबीता देवी, अनीता देवी, अर्चना देवी, पूर्व छात्र आशीष, शिवानी, दीपशिखा, कार्तिक, अनुराग, किरन, हार्दिक आदि ने हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डालकर विद्यालय व क्षेत्र की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की।

🚀 यह भी पढ़ें :  बसंत पंचमी पर शिश विद्या मन्दिर नकोट में किया सरस्वती पूजन