श.बे.चौहान रा. महाविद्यालय पोखरी में फलदार एवं छायादार पौधारोपण कर किया हरेला सप्ताह का समापन
पोखरी क्वीली में मनाया 17 जुलाई से 22 जुलाई तक हरेला सप्ताह
प्राचार्य डॉ. शशि बाला वर्मा ने पौधों की सुरक्षा और रखरखाव के दिए निर्देश
पोखरी, क्वीली, नरेंद्र बिजल्वाण: शहीद बेलमति चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली टिहरी गढ़वाल में आज महाविद्यालय परिसर व आस-पास की खाली भूमि पर फलदार एवं छायादार पौधारोपण कर हरेला सप्ताह का समापन किया गया |
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशि बाला वर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरिता देवी के नेतृत्व में हरेला सप्ताह समापन के अवसर पर इस सप्ताह के अंतर्गत बांज, बुरांस, अनार, संतरा, व औषधिय पौधे जैसे तुलसी एलोवेरा आदि पेड़- पौधें लगाये गये महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ0 शशि बाला वर्मा ने लगाये गये पौधों की सुरक्षा और रखरखाव के निर्देश दिए सभी प्राध्यापकों अपील की वे अपने जीवन में भले ही एक पेड़ लगायें मगर उसकी देखभाल और रक्षा करे |
इस मौके पर डॉ0 राम भरोसे, डॉ0 सुमिता पंवार, डॉ0 वंदना सेमवाल, डॉ0 मुकेश सेमवाल, डॉ0 विवेकानंद भट्ट, रचना राणा, रेखा नेगी, श्री अंकित कुमार, कु0 अमिता, दीवान सिंह, नरेश, श्रीमती सुनीता व मूर्ति लाल आदि उपस्थित थे।