पीटीए चुनाव में छाती गांव का दबदबा, गुड्डी चौहान पीटीए और मोहिनी गरख्वाल एसएमसी अध्यक्ष

394
पीटीए चुनाव में छाती गांव का दबदबा, गुड्डी चौहान पीटीए और मोहिनी गरख्वाल एसएमसी अध्यक्ष
play icon Listen to this article

पीटीए चुनाव में छाती गांव का दबदबा, गुड्डी चौहान पीटीए और मोहिनी गरख्वाल एसएमसी अध्यक्ष

नकोटः राजकीय इण्टर कालेज नकोट के अध्यापक अभिभावक संघ चुनाव में इस बार छाती गांव का दबदबा रहा। पीटीए अध्यक्ष पद पर पहली बार किसी महिला को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। पीटीए अध्यक्ष पद के लिए गुड्डी देवी चौहान और एसएमसी अध्यक्ष पद के लिए मोहिनी गरख्वाल को निर्विरोध चुना गया।

अध्यापक अभिभावक संघ के लिए प्रधानाचार्य पदेन सचिव, अध्यापक हर्षपति आर्य कोषाध्यक्ष, अमरदेव बडोनी सह कोषाध्यक्ष, मकान सिंह उप कोषाध्यक्ष चुने गए। इस बार क्षेत्र की मातृशक्ति ने अध्यापक अभिभावक संघ चुनाव में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। करीबन दस दर्जन अभिभावकों ने चुनावी बैठक में शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here