एक कदम गांव की ओर” के उद्देश्य से बड़ी धूमधाम से मनाया ग्रामोत्सव 2023

185
एक कदम गांव की ओर
play icon Listen to this article

एक कदम गांव की ओर के उद्देश्य से बड़ी धूमधाम से मनाया ग्रामोत्सव 2023

चंबा (टिहरी): चोपड़ियाल गांव के समस्त प्रवासी ग्रामवासी जागरूक जनों द्वारा मुकेश डबराल जी की अध्यक्षता में आज “एक कदम गांव की ओर” के उद्देश्य से ग्रामोत्सव 2023 बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री किशोर उपाध्याय (विधायक) एवं कर्नल डॉ.डी.पी.डिमरी (सामाजिक उद्यमी) डॉ शरत कुमार प्रधान निदेशक टी.एच.डी. सी. प्रोद्योगिकी संस्थान, श्री राम प्रकाश पैन्यूली सदस्य पलायन आयोग व महामंत्री उत्तरांचल उत्थान परिषद एवं श्रीमती सुमना रमोला अध्यक्ष नगर पालिका (चंबा) के द्वारा संयुक्त रूप से दीपक प्रज्वलन के साथ विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

छात्र छात्राओं के द्वारा सुंदर प्रस्तुतियों ने जन समुदाय का मन मोह लिया। साथ ही रीति रैमाण मंच के बैनर तले प्रसिद्द कवयित्री श्रीमती नंदी बहुगुणा, विजयलक्ष्मी डबराल, आचार्य सन्तोष व्यास, विशम्बरीभट्ट, तेजोमही बधानी, रीना उनियाल की कविताओं ने वाहवाही बटोरी। इसके पश्चात समिति ने कवि कवयित्रियों को पुष्प माला एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

वक्ताओं के उद्बोधन में श्री किशोर उपाध्याय विधायक टिहरी ने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि समृद्ध उत्तराखंड हमारी जन्मभूमि है। हमें इस पवित्र जन्मभूमि की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का प्रयास करना चाहिए।

पलायन आयोग के सदस्य श्री रामप्रकाश पैन्यूली ने बताया कि सरकार के साथ ही हम सभी को यहां पर अपने संसाधनों का उपयोग कर देवभूमि उत्तराखंड का विकास करना होगा।

सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here