Govt. Degree college Agastymuni में  MGNCRE प्रस्तावित  workshop का आयोजन

173
Govt. Digree college Agastymuni
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

Govt. Degree college Agastymuni में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद {MGNCRE}, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित workshop का आयोजन नवाचार समिति के तत्वाधान में किया गया। MGNCRE के रिसोर्स पर्सन डॉ. नंद लाल द्वारा ‘एक्सपेरेंशिएल लर्निंग, रूरल इंगेजमेंट, रूरल एंटरप्रेन्योरशिप, सस्टेनेबिलिटी इन कैंपस’ विषय पर प्राध्यापको एवं छात्र छात्राओं को जानकारी दी गयी।

Govt. Digree college Agastymuni में  MGNCRE प्रस्तावित  workshop का आयोजनइस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि चरित्र निर्माण हेतु हमे हर समय प्रयासरत रहना चाहिए। छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहने की प्रवृति विकसित करनी चाहिए। उन्होंने कर्तव्यबोध की आवश्यकता पर जोर देते हुए छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि वे ग्रीन कैंपस और सामुदायिक कार्यक्रमो में अपनी भागीदारी सदैव सुनिश्चित करे।

MGNCRE के रिसोर्स पर्सन डॉ. नंद लाल द्वारा बताया गया कि कैसे सामुदायिक भागीदारी एवं महाविद्यालय द्वारा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने स्वच्छ कैंपस, ऊर्जा संरक्षण, जल प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन, ग्रीन कैंपस पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने नशा मुक्ति की ओर बढ़ते युवाओ की प्रवृति पर चिंता जताई और इस हेतु महाविद्यालय में एन्टी ड्रग सेल के माध्यम से इस दिशा में कार्य किये जाने का आह्वान किया
कार्यक्रम का संचालन नवाचार समिति के संयोजक डॉ. हरिओम शरण बहुगुणा ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. दलीप बिष्ट, डॉ पूनम भूषण, डॉ ममता शर्मा, डॉ अखिलेश्वर द्विवेदी, डॉ नवीन चंद्र खण्डूरी, डॉ निधि, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, डॉ अनुज कुमार , डॉ दीप्ति राणा, डॉ तनुजा, डॉ कनिका, डॉ डी डी सेमवाल, डॉ रुचिका कटियार, डॉ दुर्गेश नौटियाल सहित सभी प्राध्यापक एवं छात्र छात्राये उपस्थित रहे।

Comment