GIC Nakot की रिया व अमित को उत्तराखण्ड भाषा संस्थान ने किया सम्मानित
देहरादूनः GIC Nakot की कक्षा 11 की छात्रा रिया व छात्र अमित को उत्तराखण्ड भाषा संस्थान देहरादून द्वारा हाईस्कूल परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक हासिल करने पर सम्मानित किया है। विद्यालय कक्षा 11B की छात्रा रिया और 11A के छात्र अमित को उत्तराखंड भाषा संस्थान की निदेशक स्वाति भदौरिया एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सम्मानित किया।
हाईस्कूल परीक्षा में इन दोनों छात्रों ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया था।