General Observer, DM, SSP ने किया मतदान पार्टियों के मूवमेंट स्थल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

General Observer, DM, SSP ने किया मतदान पार्टियों के मूवमेंट स्थल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
play icon Listen to this article

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल व सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत आज को जनरल आब्जर्वर सहित जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल, अपर जिलाधिकारी, टिहरी आदि द्वारा बौराड़ी स्थित मतदान पार्टियों के रवाना स्थल सहित ई0वी0एम0 मशीनों हेतु आई0टी0आई0, टिहरी में बने स्ट्रांग रूम का भौतिक रूप से निरीक्षण कर उपरोक्त स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी[/su_highlight]

इस दौरान अधिकारियों द्वारा उक्त स्थानों पर सुरक्षा कर्मी, CCTV कैमरे, अग्निशमन सुरक्षा, फायर एलार्म, बिजली, पानी, शौचालय, मैस सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव-2022: नामांकन के अंतिम दिवस टिहरी में 09 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल, भाजपा के किशोर व कांग्रेस के धन सिंह नेगी ने भी भरा पर्चा 

दूसरी तरफ विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादनार्थ सामान्य प्रेक्षक नकाते शिव प्रसाद मदान (आईएएस) द्वारा आज जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा के साथ नगर पालिका परिषद् बौराड़ी टिहरी गढ़वाल के समीप स्थित डिस्पैच सेंटर, प्रशिक्षण सेंटर तथा आई.टी.आई. भवन नई टिहरी में जनपद के सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु बनाये गये निर्वाचन सामाग्री कलेक्शन कक्ष, पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम, ईवीएम स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक घनसाली, देवप्रयाग एवं प्रतापनगर नकाते शिव प्रसाद मदान(आईएएस) ने कहा कि निर्वाचन सामाग्री के कलेक्शन हेतु मैनपॉवर और लगा सकते हैं। इस दौरान उनके द्वारा स्ट्रांग रूम की सील, कक्ष के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्थाओं, बेरिकेडिंग आदि का जायजा लिया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  मतगणना को लेकर DM इवा आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में NIC Room में किया मतगणना कार्मिकों का रेण्डामाईजेशन

उन्होंने कहा कि निर्वाचन सामाग्री कलेक्शन के जमा करने तथा आरओ की सतुष्टी के बाद ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट जा सकते हैं, यह ध्यान रखा जाये। इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र नरेन्द्रनगर एवं प्रतापनगर के पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम को बड़े मतगणना वाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के कक्षों में हस्तान्तरित करने हेतु आयोग से अनुमति ले सकते हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा आपराधिक पूर्ववृत्त के प्रकाशन के संबंध में की बैठक

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित संबंधित आरओ एवं नोडल अधिकारी मौजूद रहे।