G-20 सम्मेलन के दृष्टिगत जनपद के नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत सभी आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी नामित

जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत किये गये कार्यों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट को लेकर समीक्षा बैठक
play icon Listen to this article

G-20 सम्मेलन

G-20 सम्मेलन के दृष्टिगत जनपद के नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु अपर जिलधिकारी टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा द्वारा नोडल अधिकारी नामित करते हुए कार्य क्षेत्रवार आंवटित किये।

आगामी मई एवं जून माह में होने वाले G-20 कार्यक्रम के दृष्टिगत नोडल अधिकारी में एनपी सिंह अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि 8 वॉं वृत्त को रानीपोखरी-गुजराडा मोटरमार्ग से चाचा भतीजा होटल मुख्य मोटर मार्ग बैण्ड तक समस्त कार्यो हेतु, अपूर्वा सिंह उप जिलाधिकारी टिहरी को पीटीसी से चाचा भतीजा होटल मुख्य मोटरमार्ग तक समस्त कार्यो हेतु, देवेन्द्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी नरेन्द्रनगर को नटराज चौक, जानकी पुल, भद्रकाली तक का क्षेत्र एवं वेस्टिन होटल नरेन्द्रनगर में समस्त कार्यो हेतु एवं श्रुति वत्स खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्रनगर को ग्राम पंचायत ओणी गांव के सम्पूर्ण क्षेत्र के समस्त कार्यो हेतु नोडल अधिकारी नामित कर कार्य आंवटित किये गये।

🚀 यह भी पढ़ें :  चारधाम यात्रा के दृष्टिगत डीएम के निर्देशों पर चम्बा, नई टिहरी, बौराड़ी में चलाया गया बाल एवं किशोर श्रमिकों का चिन्हिकरण व जन-जागरूकता अभियान

अपर जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रों के अन्तर्गत समस्त विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए G-20 सम्मेलन के दृष्टिगत समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को समयान्तर्गत पूर्ण करें तथा प्रति दिन किये गये कार्यो की प्रगति रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को एवं उन्हे उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।