G-20 बैठकों के आयोजन से संबंधित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश

G-20 बैठकों के आयोजन से संबंधित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश
play icon Listen to this article

G-20 बैठकों के आयोजन से संबंधित समीक्षा बैठक

G-2 सम्मलेन स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का अच्छा अवसर

G-20 बैठकों के आयोजन से संबंधित समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैम्प कार्यालय में उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाली रामनगर पहली बैठक की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

🚀 यह भी पढ़ें :  कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने संविधान दिवस पर नई टिहरी में उपस्थित अधिकारियों को दिलाई शपथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि G-20 की राज्य में आयोजित होने वाली बैठकों से विश्व स्तर पर उत्तराखण्ड की पहचान बनाने का अच्छा अवसर है। राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन व जैव विविधता से पूरे विश्व को परिचित कराने का भी यह अवसर है। इसके लिए सभी स्तरों पर बेहतर व्यवस्थायें की जाए।

🚀 यह भी पढ़ें :  स्कूलों में बच्चों के भारी-भरकम बस्तों का बोझ होगा कम: डॉ. धन सिंह रावत

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी यह अच्छा अवसर है। उन्होंने आयोजन स्थल पर उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों पर आधारित स्टॉल लगाए जाने के निर्देश दिए।

🚀 यह भी पढ़ें :  ऋषिकेश भरत विहार पार्क से नगर निगम बोर्ड हटाने की मांग

बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, सचिव श्री शैलेश बगोली, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी, श्री विनोद कुमार सुमन, डॉ. इकबाल अहमद, सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।