भिलंगना के दोणी में सेवा टीएचडीसी के वित्तीय मार्गदर्शन मे निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र शुरू 

भिलंगना के दोणी में सेवा टीएचडीसी के वित्तीय मार्गदर्शन मे निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र शुरू 
play icon Listen to this article

सेवा टीएचडीसी के वित्तीय मार्गदर्शन मे सहयोगी संस्था, टिहरी बाँध प्रभावित विकास समिती के सहयोग से वृहस्पतिवार 06/01/2022 को ग्राम- दोणी विकास खण्ड, भिलंगना में 06 माह के निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का स्थानिय जन प्रतिनिधि ग्राम प्रधान श्री मानवेन्द्र सिंह राणा , उप प्रधान श्रीमती रंजना नेगी, वरि० समाज सेवी श्री अवतार सिंह नेगी, पूर्व सूबेदार मेजर एवम समाज सेवी श्री उमराव सिंह रावत, महिला मंगल दल की अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा पैन्यूली एवं सीएसआर टीएचडीसी से सामाजिक अधिकारी श्री केएस पंवार की उपस्थिती में संस्था के अध्यक्ष श्री सैन सिंह पवांर के द्वारा विधिवत प्रारम्भ करवाया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री धामी से भेंटकर बतायी समस्यायें

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, घनसाली [/su_highlight]

समिति के सचिव/अध्यक्ष श्री सेन सिंह पंवार ने कहा कि इस केन्द्र पर 06 माह तक 30 प्रतिभागियों को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जायेगा। समिति के सचिव/अध्यक्ष ने कहा कि सेवा टीएचडीसी के वित्तीय सहयोग से आसपास के क्षेत्रों मे भी इस तरह के सेवा व सामाजिक कार्यों को शुरू करवाने का प्रयास किया जायेगा

भिलंगना के दोणी में सेवा टीएचडीसी के वित्तीय मार्गदर्शन मे निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र शुरू 

इस अवसर पर प्रधान एवम उपस्थित प्रतिनिधियों के द्वारा सेवा टीएचडीसी का आभार व्यक्त किया गया एवं भविष्य में अन्य सेवा के कार्यों में सहयोग करने का अनुरोध किया गया ।