Sewa THDC के द्वारा चम्बा के ग्राम बहेडा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
Tehri News, Chamba: Sewa THDC के द्वारा रोटरी क्लब के माध्यम से चम्बा के ग्राम बहेडा में टिहरी विधायक श्री किशोर उपाध्यय की उपस्थिति में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
मेगा स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि श्री किशोर उपाध्याय, विधायक रोटरी क्लब ऑफ रूड़की मिडटाउन की टीम डीजीएनडी, श्री रवि प्रकाश एमपीडीजी, आरटीएन, हेमन्त अरोड़ा, डॉ. सुदीप चौधरी, डॉ. संजीव गर्ग, डॉ कर्ण सिंह, डॉ श्री मोहन ईआर, मुजीद मलिक, श्री रमेश रावल, अध्यक्ष श्री राकेश खरे Rtd. Ed THDC, श्री के.एस.पंवार THDC CSR Tehri, टिहरी एमएस, अंजना Lead Project PHDRDF तथा सुशील कुमार बहुगुणा, विनोद सुयाल, विक्रम राणा, गणेश सेमवाल मौजूद रहे। टीम के साथ 200 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया।