नरेन्द्रनगर विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में इतवार को लगाया जा रहा है नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

160
नरेन्द्रनगर विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में प्रत्येक  इतवार को लगाया जा रहा है नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

विकास के पैमाने पर चाहिए उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, पेयजल, सड़क, कृषि, स्वास्थ्य  याने हर क्षेत्र में विकास की बुलंदियो को स्थापित करने वाले प्रदेश के कृषि मंत्री और नरेन्द्रनगर विधानसभा के विकास पुरुष सुबोध उनियाल की सलाह लेकर डॉ0  राहुल कपरुवाण के द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर डॉक्टरो की टीम बना कर स्थानीय जनमानस के स्वास्थ्य परिक्षण कर उनको आवश्यकता के अनरूप निशुल्क परामर्श और दवाईया वितरित की जा रही हैं।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @ नरेंद्र बिजल्वाण,पोखरी क्वीली[/su_highlight]

चिकित्सकों की टीम पूरी विधानसभा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर अपनी पूरी टीम के साथ सप्ताह के हर रविवार को लगा रहे हैं, जिसका श्री गणेश  31 अक्टूबर से मणगाव न्याय पंचायत के दाबड़ा ग्रामसभा से किया गया। जिसमें डॉ0 हेमंत कपरुवाण, डॉ0 सार्थक भट्ट व सहयोगियों के सहयोग से उपस्थित जनमानस के स्वास्थ्य की जांच किये जाने के उपरांत दवाये  व उचित सलाह जा रही है।

आपको बता दें कि आने वाली 14 नवम्बर को गजा क्षेत्र में  स्वास्थ्य शिविर प्रायोजित है, जिसमें प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल उपस्थित रहेंगे।