गजा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 03 दिसंबर 2021 को

48
गजा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 03 दिसंबर 2021 को
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नरेन्द्रनगर विधानसभा के गजा बारातघर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। बारातघर गजा में आगामी 03 दिसंबर 2021 को डा. विवेक नेगी एमबीबीएस नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ तथा डाक्टर शांतनु अग्रवाल एमबीबीएस, एमडी फिजिशियन एवं ह्रदय रोग विशेषज्ञ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, गजा[/su_highlight]

शिविर में पंजीकरण शुल्क मात्र 30 रु. रखा गया है। उक्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगर पंचायत गजा, प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा एवं मान सिंह चौहान निवर्तमान प्रधान गौंसारी के सहयोग से किया जा रहा है। दिनेश प्रसाद उनियाल अध्यक्ष प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा ने बताया कि धार अकरिया, क्वीली, कुजणी, मखलोगी, पालकोट पट्टी की जनता को लाभ मिलेगा। E.N.T सर्जन डॉ विवेक नेगी कान, गला, नाक सम्बंधी रोगों की जांच करेंगे तथा डाक्टर शांतनु अग्रवाल ह्रदय रोग, शूगर, थाइराइड तथा पेट सम्बन्धी बिमारियों व निमोनिया की जांच करेंगे।

उक्त स्वास्थ्य शिविर में आने वाले दोनों डाक्टर देहरादून से आ रहे हैं। सुबह 10 बजे से 2 बजे अपराह्न तक बारातघर गजा में स्वास्थ्य शिविर में आकर लाभ लिया जा सकता है । क्षेत्र की जनता को इन सेवाओं के लिए ऋषिकेश व देहरादून जाना पड़ता है।