आज हमारा उत्तराखण्ड इक्कीस साल का पूरा हो गया है, इस सुअवसर पर सभी उत्तराखण्ड वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
सरहद का साक्षी @आचार्य हर्षमणि बहुगुणा
नवोदित राज्य ने इन इक्कीस वर्षों में क्या क्या पाया यह विचारणीय है। इस देवभूमि में इसका हिमाच्छादित क्षेत्र भारत का भाल है, मानव जाति का उत्तुंग अभिमान है, देवताओं की तपोभूमि, तीर्थों का अपार भंडार, पूर्वजों की शौर्य गाथा गाता हुआ प्रत्येक कोना हम सब के मान को बढ़ाता है। पुराण वेत्ता व्यास जी ने तथा कविकुल गुरु कालीदास ने यहां का यशो गान कर अपनी कविता कामिनी को अपनी लेखनी से कृतार्थ किया है।
इस राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, सम्पूर्ण भारत में उत्तराखंड के व्यक्तियों की अलग पहचान है। ईमानदारी में, बहादुरी में, नेतृत्व शक्ति में, विश्वसनीयता में हम पूरे भारत में प्रथम स्थान में हैं। पर इन बीते इक्कीस वर्षों में हमने जो कुछ पाना था नहीं पाया है। इसके अनेक कारण हो सकते हैं। एक मुख्य कारण तो यह है कि हमारे नायकों ने विकास की सुन्दर नीति निर्धारित नहीं की, न ही हिमाचल प्रदेश की तरह विकास की चाह रखी।
आज यहां का नौजवान परिस्थिति के कारण नौकरी की तलाश में दर-दर भटकने के लिए विवश है। जबकि उसे अपने घर पर ही रोजगार उपलब्ध हो सकता है। पर कतिपय कारणों से समुचित व्यवस्था लागू न होने से या आपसी द्वन्द्व के कारण हाथ में आए हुए अवसरों को हमने खोया है, सरकार कोई भी हो उसे सही जानकारी देने का दायित्व यहां की प्रबुद्ध जनता के हाथ में होना था पर जिस क्षेत्र का जो विशेषज्ञ होता है उससे सलाह न लेकर अन्य अनहोन / अनजान व्यक्ति के भरोसे महकमा / विभाग रहते हैं। कृषि के क्षेत्र में कृषि विशेषज्ञ ही समुचित राय दे सकता है, तो अभियंत्रण के सन्दर्भ में कोई अच्छा अभियन्ता ही सलाहकार बन सकता है। रोग का उपचार सु प्रशिक्षित चिकित्सक ही करेगा, शिक्षा विशेषज्ञ देश की उन्नति में सहायक बन सकता है। यह सत्य है कि ऐसे विशेषज्ञों से सलाह ली जाती होगी परन्तु एक मछली सारे तालाब को गन्दा कर देती है। क्या क्या उपाय सरकार द्वारा नहीं किए गए, सभी देश वासियों को सुशिक्षित करने के लिए मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना उसी का एक जीता जागता उदाहरण है परन्तु बिचौलियों या यूं कहें कि लक्ष्मी पुत्रों ने अपनी घुस पैठ से उस पवित्र स्थान को भी दूषण से मुक्त नहीं होने दिया। गांव, शहर के विकास में असहायक उसी क्षेत्र के कुछ लोग रहे हैं।आज हमें दया आती है स्वयं पर कि लगभग 53204 वर्ग किलोमीटर में फैला उत्तराखण्ड जितना विकास होना चाहिए था उतना नहीं कर पाया है। किसी व्यक्ति विशेष पर आरोप करना समीचीन नहीं होगा, पर मूल्यांकन करने की आवश्यकता तो बनती ही है।
प्रदेश की खुशहाली के लिए कुछ करने का संकल्प लें
‘यत्ने कृते यदि न सिद्ध्यति कोऽत्र दोष:‘ मेहनत करने के बाद भी यदि कार्य सिद्ध नहीं होता है तो कहां कमी रही यह विचारणीय है। शिक्षा का प्रसार प्रचार विद्यालय खोलने से नहीं बल्कि संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने से होगी और शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। अस्पताल खोलने से रोग नहीं भागेगा, अपितु चिकित्सकों के होने से उपचार सम्भव होगा। अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह समझना चाहिए। तो आईए आज उत्तराखंड के वाइसवें जन्म दिवस पर इस प्रदेश की खुशहाली के लिए कुछ करने का संकल्प लें जिससे इस नवोदित राज्य का भला हो सके।
“सरहद का साक्षी” परिवार की ओर से उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।
जय उत्तराखंड! जय हिन्द!! वन्देमातरम््!!!