फोरेस्टर भर्ती रिजल्ट हुआ घोषितः 359 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, इस दिन होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
Result: फोरेस्टर भर्ती का रिजर्ट घोषित हो गया है, इस भर्ती परीक्षा में 359 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। आयोग ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कुल विज्ञापित पदों के सापेक्ष 615 का रिजल्ट जारी करते हुए शारीरिक मापजोख परीक्षा कराने की अधिसूचना जारी की थी।
आयोग ने कुल विज्ञापित पदों के सापेक्ष 615 का रिजल्ट जारी करते हुए शारीरिक मापजोख परीक्षा कराने की सूचना जारी की थी। इस सूची में ऐसे चयनित अभ्यर्थी, जिनका 16 से 25 जुलाई 2021 के बीच ऑनलाइन वन दरोगा परीक्षा के आधार पर शारीरिक मापजोख व दक्षता परीक्षा में क्वालिफाईड पाए गए थे।
उन्हें दोबारा इस परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे 256 अभ्यर्थियों के लिए आयोग तीन, चार व सात अगस्त को अभिलेख सत्यापन कर रहा है। बाकी 359 अभ्यर्थियों के लिए राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सात व आठ अगस्त को शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसके बाद आयोग अंतिम चयन परिणाम जारी करेगा। इससे पहले आयोग ने जो रिजल्ट जारी किया था, इसी तकनीकी पेच के कारण शारीरिक दक्षता व अभिलेख सत्यापन नहीं हो पाया था। अब इसका समाधान करते हुए आयोग ने पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी की है।
विस्तृत PDF Click Here
शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु :-
8. अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र दिनांक 05-08-2023 से आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं। उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अभ्यर्थी को निर्धारित समय तक शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थल पर पंजीकरण हेतु रिपोर्टिंग के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रातः 7.30 बजे • के बाद पंजीकरण नहीं किया जायेगा व इसके बाद आने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा से वंचित रह जायेंगे, अतः अभ्यर्थी कृपया प्रवेश पत्र में दिए गये निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करें।
9. अभ्यर्थियों को यह भी स्पष्ट करना है कि दौड़ प्रारम्भ हो जाने पर वर्षा या अन्य किसी कारण से उसे रोका नहीं जायेगा, जो अभ्यर्थी दौड़ पूरी नहीं करेंगे ये अनई घोषित होंगे।
10. शारीरिक दक्षता परीक्षा के अन्तर्गत पुरुष अभ्यर्थियों हेतु ऊँचाई व सीने की माप के साथ 25 किलोमीटर दौड़ (अधिकतम 04 घण्टों में) तथा महिला अभ्यर्थियों हेतु ऊँचाई व 14 किलोमीटर (अधिकतम 04 घण्टों में) की दौड़ पूरी करना इस पद की अनिवार्य अर्हता है। चूँकि दौड़ व शारीरिक नाप-जोख में काफी समय लग सकता है। अतः अभ्यर्थी कृपया अपने लिए पानी व भोजन (रिफ्रेशमेंट) साथ लायें।
11. अभ्यर्थी यह जाँच लें कि ये दौड़ के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं, किसी भी बीमारी या अन्य कारण से कोई चिकित्सीय कठिनाई या स्वास्थ्य संबंध परेशानी होने पर आयोग जिम्मेदार नहीं होगा किन्तु ऐसे अभ्यर्थियों को समुचित सहयोग दिया जायेगा।
12. अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु घोषणा पत्र भी साथ लाये कि वे इस परीक्षण के लिए अपने आपको स्वस्थ समझते हैं व परीक्षण के दौरान यदि स्वास्थ्य संबंधी कोई कठिनाई आयेगी तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं लेंगे।
13. जो अभ्यर्थी लंबाई में छूट के लिए पात्रता रखते हैं, वे संबंधित प्रमाण पत्र (यथा पर्वतीय क्षेत्र का प्रमाण पत्र) साथ लेकर लायेंगे, प्रमाण पत्र न होने पर छूट नहीं दी जा सकेगी। 14. कृपया तैयारी के साथ व सभी प्रपत्रों के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए निर्धारित तिथियों में चिन्हित स्थल पर उपस्थित हो।
फोरेस्टर परीक्षा में हमारे शुभम चौहान पुत्र श्री पूर्ण सिंह चौहान ने 33वीं रैंक हासिल की है। भर्ती घोटाले के बाद पुनः इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए बेटा शुभम चौहान को हार्दिक बधाई एवं उज्जवलमय भविष्य की शुभकामना। ईश्वर एवं पितृगणों की आप पर कृपा बनी रहे। यही मंगलकामना करते हैं।