राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NADCP) के अन्तर्गत FMD प्रतिरक्षण टीकाकरण अभियान का श्रीगणेश

332
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NADCP) के अन्तर्गत FMD प्रतिरक्षण टीकाकरण अभियान का श्रीगणेश
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NADCP) के अन्तर्गत जनपद में गो वंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग (FMD) का प्रतिरक्षण टीकाकरण अभियान द्वितीय चरण का शुभारम्भ आज विकास भवन नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल द्वारा पशुपालन विभाग के सचल पशु चिकित्सा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. बर्तवाल ने बताया कि इस फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग से निजात दिलाने के लिए आज दिनांक 25 जून, 2022 से 24 जुलाई, 2022 तक निःशुल्क टीका लगाया जायेगा। कहा कि पशुपालन विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर लगभग 01 लाख 20 हजार पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग का टीकाकरण करेंगी। उन्होंने पशुपालकों से खुरपका-मुंहपका रोग के उन्मूलन हेतु अपने पशुओं का टीकाकरण में सहयोग की अपील की।

इस मौके पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित पशुपालन विभाग टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Comment