‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी‘‘ किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) संतृप्ति अभियान, फसल बीमा पाठशाला के अन्तर्गत 25 अप्रैल से 01 मई तक ग्राम स्तर पर कृषक गोष्ठियां होंगी आयोजित

किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी‘‘ अभियान के तहत राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के उपलक्ष पर विशेष ग्राम सभा बैठक होंगी आयोजित
play icon Listen to this article

‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी‘‘ किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) संतृप्ति अभियान, फसल बीमा पाठशाला के अन्तर्गत 25 अप्रैल से 01 मई, 2022 तक विकासखण्ड/न्याय पंचायत/ग्राम स्तर पर कृषक गोष्ठियां आयोजित की जायेंगी।

इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी टिहरी गढ़वाल नरेन्द्रनगर अभिलाषा भट्ट ने जनपद टिहरी के समस्त कृषकों को सूचित करते हुए कहा कि दिनांक 25 अपै्रल, 2022 से 01 मई, 2022 तक ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी‘‘  (Kisan Bhagidari Prathmikta Hamari) Campaign’-A sprint campaign’ of Kisan Credit Card (KCC) Saturation Drive  /फसल बीमा पाठशाला  (Fasal Beema Pathshala) Drive संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत कृषि एवं रेखीय विभागों/बैंकों द्वारा विकासखण्ड/न्याय पंचायत/ग्राम स्तर पर कृषक गोष्ठीयों का आयोजन किया जा रहा है।

🚀 यह भी पढ़ें :  लोकपर्व हरेला: विधायक विक्रम नेगी ने वन विभाग के प्रतापनगर बीट में किया वृक्षारोपण

जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से आच्छादित/लाभ ले रहे हैं, किसान क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन कर सकते है तथा अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। उन्होंने कृषक बन्धुओं को अधिक से अधिक संख्या में कृषक गोष्ठी में प्रतिभाग कर अवसर का लाभ उठाने को कहा। कहा कि कृषक बन्धु कृषक गोष्ठी में आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक की छायाप्रति आदि साथ लायें।