मॉक ड्रिल के माध्यम से टिहरी पुलिस द्वारा आपदा एवंआपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु किया गया अभ्यास

67
मॉक ड्रिल के माध्यम से टिहरी पुलिस द्वारा आपदा एवंआपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु किया गया अभ्यास
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी:[/su_highlight] वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा जनपद पुलिस को आपदा एवं आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित रेस्क्यू कार्यों हेतु सक्षम बनाये जाने का प्रयास लगातार जारी है। जिसके तहत आज 08 अगस्त को अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी, टिहरी के पर्यवेक्षण में कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक, देवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में एनडीआरएफ/एसडीआरएफ/सीआईएसएफ/फायर सर्विस/जल पुलिस/आपदा प्रबंधन/स्थानीय प्रशासन की टीम के साथ मिलकर भविष्य में सम्भावित आपदाओं के दृष्टिगत उत्तरकाशी में ग्लेशियर टूटने के कारण टिहरी झील का जल स्तर बढ़ने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन कर रेस्क्यू के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों का अभ्यास किया गया ।

इस दौरान टिहरी व्यू प्वाइंट एवं कोटि-कॉलोनी क्षेत्रांतर्गत एकाएक झील का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी के तेज बहाव की चपेट में आये व्यक्तियों को त्वरित रेस्क्यू करते हुये सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर सहायता प्रदान किये जाने के अभ्यास का आयोजन किया गया। उक्त अभ्यास के दौरान एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की टीम द्वारा जनपद पुलिस को आपदा उपकरणों के संचालन/प्रयोग एवं बाढ़ आदि की दशा में तैराकी के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी ।