सोशल मिडिया वायरल: आज भी इंस्पेक्टर रितेश शाह के मुरीद हैं ऋषिकेश के लोग

71
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

[su_button background=”#881c0a” color=”#fffffe” size=”2″ radius=”5″ text_shadow=”0px 0px 0px #000000″]सरहद का साक्षी, देहरादून[/su_button]  देहरादून में इन दिनों एक सच्चे और ईमानदार पुलिस अधिकारी की फोटो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के द्वारा वायरल किया जा रहा है और उसको बेवजह निशाना बनाया जा रहा है, जबकि पुलिस अधिकारी ने जो कुछ किया वह अपने साथियों की हिफाजत करने के लिए किया और निडर होकर अपने फर्ज को निभाया।

बीते 27 अगस्त को विधानसभा सत्र जारी था, यूथ कंग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने पर आतुर थे, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने का जिम्मा राजधानी के पुलिस के कंधों पर था जिसमें मुख्य जिम्मेदारी नगर कोतवाली निरीक्षक रितेश शाह पर था, इंस्पेक्टर रितेश शाह ने अपनी ड्यूटी को निभाया भी इमानदारी से, पुलिस के मुताबिक यूथ कांग्रेस का एक नेता अभिनव थापर अपने कार्यकर्ताओं के साथ भीड़ को धक्का देते हुए पुलिस के गिरेबान तक पहुंच गया। वह यहां भी नहीं रुका उसने एक इंस्पेक्टर को थप्पड़ तक जड़ दिया। उसकी वर्दी फाड़ दी, ऐसे में मौके पर तैनात इंस्पेक्टर रितेश शाह ने पुलिस पर हमला होता देख मोर्चा संभाला और पुलिस पर हमला करने वाले को धर दबोचा। रितेश शाह ने यह सब अपने साथी को बचाने के लिए किया, अगर रितेश शाह उस समय वहां मौजूद ना होते तो शायद आक्रोशित व्यक्ति और भी पुलिस वालों पर भीड़ के साथ हमला कर सकता था।

अब इस मामले में कांग्रेस के जो लोग इंस्पेक्टर पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं, वह एक बार उस इंस्पेक्टर की कार्यशैली और पूर्व में किए गए कार्यों को जरूर देख लें। इंस्पेक्टर रितेश शाह हमेशा अपने कार्यों की वजह से सराहना मिली है। ऋषिकेश में कोतवाल रहते हुए रितेश शाह ने सिर्फ पुलिसवाला ही नहीं बल्कि एक जन सेवक बनकर काम किया। आज भी ऋषिकेश के लोग रितेश शाह के मुरीद हैं।