महाविद्यालय पोखरी में मतदाता जागरूकता में युवाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
पोखरी टिहरी, नरेन्द्र बिजल्वाणः शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी, क्वीली में छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु ’मतदाता जागरूकता में युवाओं की भूमिका’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशिबाला वर्मा के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के प्रमुख विषय मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु महाविद्यालय की मतदाता जागरूकता समिति द्वारा ’मतदाता जागरूकता में युवाओं की भूमिका’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के अधिक से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निकिता ने प्रथम स्थान, मनीषा द्वितीय स्थान, किरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।