पाबौं डिग्री कॉलेज में ‘मेरे सपनों का उत्तराखंड’ विषय पर निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित

256
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में “उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह” के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @विक्रम सिंह रावत, पौड़ी[/su_highlight]

निबंध लेखन का शीर्षक था ‘मेरे सपनों का उत्तराखंड’ जिसमें बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा निकिता बिष्ट प्रथम स्थान पर रही, बी.ए. तृतीय वर्ष की रश्मि रौथान द्वितीय स्थान पर तथा बी.ए.तृतीय वर्ष की ही छात्रा निकिता तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में डॉ.रजनी बाला, डॉ.तनुजा रावत तथा डॉ.मुकेश शाह उपस्थित थे।

पाबौं डिग्री कॉलेज में 'मेरे सपनों का उत्तराखंड' विषय पर निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित

भाषण प्रतियोगिता में बी.ए.प्रथम वर्ष के छात्र दिवाकर ने बाजी मारी तथा निकिता दूसरे स्थान पर रही और विकास तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनीता चौहान द्वारा किया गया।

उत्तराखंड स्थापना दिवस समारोह का समापन दिनांक 13 नवंबर 2021 को छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम के रूप में संपन्न हुआ| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर .के.उभान ने इसी क्रम में समारोह के दौरान हुई प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित कर प्रोत्साहित किया साथ ही समारोह में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार भेंट किया।

उन्होंने बताया कि जन्मभूमि से जुड़ा हर कार्य हम सभी के लिए विशेष महत्व रखता है और इसके उत्थान के लिए हमेशा अग्रसर रहना ही सच्ची भक्ति है। इसलिए हम सभी को इसके विकास एवं उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए।