रोजगार: नई टिहरी में जनवरी 21 को रोजगार मेला एवं निःशुल्क प्रशिक्षण

101
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नई टिहरीः जिला सेवायोजन कार्यालय नई टिहरी में आगामी 21 जनवरी को आशीर्वाद योजना के अंतर्गत रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा सेवायोजन कार्यालय के अधीनस्थ शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र नई टिहरी में निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी आरम्भ होगी।

जिला सेवायोजन अधिकारी नई टिहरी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 21 जनवरी 2021 को आशीर्वाद योजना के अंतर्गत रोजगार मेला आयोजित होगा जिसमें चयनित अभ्यर्थी को NTTF, अशोक लीलैण्ड कैम्पस पंतनगर से निःशुल्क चार साल का डिप्लोमा तथा प्रथम वर्ष में 9,500 प्रतिमाह, द्वितीय वर्ष में 11,500 प्रतिमाह, तृतीय वर्ष में 13500 प्रतिमाह एवं चौथे वर्ष में 15,500 रुपए प्रतिमाह देय होगा।

चयन प्रक्रिया हेतु आवश्यक योग्यताओं में 18 से 23 आयुवर्ग के युवक युवतियों को उत्तराखण्ड का मूल निवासी होने के साथ हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में उत्तीर्ण होना व हिन्दी अंग्रेजी का ज्ञान होना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को मूल/स्थाई निवास प्रमाण पत्र एवं हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की मूल व छाया प्रति एवं दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ साथ ले जाना होगा। प्रवेश परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

इस बाबत अधिक जानकारी के लिए 9917489528, 7895225330, 9412152702 से सम्पर्क किया जा सकता है।

हिन्दी आशुलिपि में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारम्भ

शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र नई टिहरी में जनवरी 2021 से दिसम्बर 2021 में हिन्दी आशुलिपि में अनु0 जाति, अनु0 जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। इसमें स्नातक अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा इण्टर उत्तीर्ण एवं हाईस्कूल English विषय अनिवार्य वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि योग्यता धारी अभ्यर्थी मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों सहित स्वयं अथवा डाक द्वारा 30 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।