रोजगार और कौशल विकास हेतु 9 नवंबर को नई टिहरी में मेले का आयोजन

टिहरी जिले में खुली 450 सुरक्षा जवानों एवं 50 सुपरवाईजरों की भर्ती
play icon Listen to this article

जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में राज्य स्थापना दिवस पर एक दिवसीय रोजगार एवं कौशल विकास मेले का आयोजन राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज (PIC) बौराड़ी नई टिहरी में किया जा रहा है।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी[/su_highlight]

जिसमें विभिन्न निजी क्षेत्र की औधौगिक इकाइयों यथा -अशोका लेलेण्ड, (टाटा मोटर्स एंड स्नाइडर्स, ऑटो मोटिव एक्सेल,) पुखराज हैल्थ, मकीनो ऑटोमेटिव, एस0आई0एस0 लाईफ इंश्योरेंस, रोकमैन, आई0आई0आर0डी0 स्टेट हैड, एस0आई0एस0 (सिक्युरिटी), सिपैट आदि एवं पी0एम0के0वी0वाई0 सेंटर यथा- पी0एम0के0के0 चम्बा, जन शिक्षण संस्थान के द्वारा प्रतिभाग करना प्रस्तावित है। जिसके तहत कक्षा 8, 10, 12 , ग्रेजुएट, कम्प्यूटर डिप्लोमा, आई0टी0आई0 से सम्बंधित युवाओं को लगभग 600 से अधिक पदों पर (निजी क्षेत्र में) रोजगार एवं प्रशिक्षण दिया जायेगा।

🚀 यह भी पढ़ें :  राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत ने ली किसानों से जुड़े विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक
🚀 यह भी पढ़ें :  प्रतापनगर तहसील दिवस में 33 शिकायतें दर्ज

इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी रोजगार एवं कोशल विकास मेले में प्रतिभाग करने के लिए अपना रिज़्यूम, 06 फोटोग्राफ एवं समस्त शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों एवम स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा सेवायोजन कार्ड की स्व-प्रमाणित छाया प्रतियां साथ लाकर मेले में प्रातः 10 बजे पहुंच कर भाग ले सकते हैं। उक्त मेले में प्रतिभाग करने हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

🚀 यह भी पढ़ें :  महाविद्यालय पोखरी क्वीली में नवीन प्रवेशार्थियों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित