स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगांव में मोर्चरी हाऊस व पोस्टमार्टम रूम बनाने पर दिया जोर

190
स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगांव में मोर्चरी हाऊस व पोस्टमार्टम रूम बनाने पर दिया जोर
Rakesh Rana President of Tehri Congress
play icon Listen to this article

स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगांव में मोर्चरी हाऊस व पोस्टमार्टम रूम बनाने पर दिया जोर

Tehri News, लम्बगांवः प्रतापनगर प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौंड लम्बगांव में मोर्चरी हाऊस व पोस्टमार्टम रूम बनाने की पुरजोर मांग करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतापनगर राकेश राणा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के माध्यम से सरकार को मांगपत्र प्रेषित किया है।

गृह मंत्री उत्तराखंड सरकार देहरादून के नाम संबोधित पत्र में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा है कि टिहरी बांध बन जाने के कारण भारी-भरकम जलाशय की वजह से प्रतापनगर क्षेत्र जिला मुख्यालय से बहुत दूर और अलग-थलग पड़ गया है।

कहा कि प्रतापनगर क्षेत्र की आबादी लगभग एक लाख से अधिक है। उसके केन्द्रस्थ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगांव में मोर्चरी हाऊस व पोस्टमार्टम रूम की व्यवस्था नहीं है। लगातार हो रही वाहन दुर्घटना, आकस्मिक मृत्यु एवं अन्य प्रकार की घटनाओं के कारण से क्षेत्र के लोगों को अप्रिय घटना पर मृतक का पोस्टमार्टम कराना पड़ता है, जिसके लिए पीड़ित परिजनों एवं सगे संबंधियों को लगभग सौ किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर जिला मुख्यालय नई टिहरी आना पड़ता है। इससे पीड़ित परिजनों को समय के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है जो कि न्याय संगत नहीं है।

उन्होंने पुरजोर मांग करते हुए कहा कि प्रतापनगर क्षेत्र के केंद्र बिंदु लम्बगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगांव में मोर्चरी हाऊस व पोस्टमार्टम रूम स्वीकृत किया जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here