विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादनार्थ दूरस्थ मतदेय स्थलों हेतु पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री कराई गई उपलब्ध

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादनार्थ दूरस्थ मतदेय स्थलों पर निर्वाचन सामग्री कराई गई उपलब्ध
play icon Listen to this article

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादनार्थ जनपद के दूरस्थ मतदेय स्थलों पर 12 फरवरी, 2022 को रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों को आज मतदान निर्वाचन सामग्री केे बैग एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद् एवं जिला पंचायत बौराड़ी टिहरी गढ़वाल में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वाइज डिस्पैच स्थल बनाये गये हैं, जिन पर आज जनपद के दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए 12 फरवरी, 2022 को रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों को मतदान निर्वाचन सामग्री के बैग एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। इन पोलिंग पार्टियों को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन शनिवार को पोलिंग बूथ पर रवाना होने से पूर्व उपलब्ध करायी जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के डिस्पैच स्थल पर स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों को निर्देशित किया कि लाइन लगाकर कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए निर्वाचन सामग्री प्राप्त करें। कहा कि प्राप्त की जाने वाली सामग्री को चैक भी कर लें, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार व्यवधान न आये और निर्वाचन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।

🚀 यह भी पढ़ें :  टिहरी जिला कांग्रेस ने देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ बौराड़ी साईं चौक में किया प्रदेश सरकार का पुतला दहन 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के सफल संचालन हेतु जनपद के दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए 463 पोलिंग पार्टियां 12 फरवरी, 2020 को रवाना होंगी, जिनमें विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली की 110, देवप्रयाग की 119, नरेन्द्रनगर की 54, प्रतापनगर की 53, टिहरी की 04 तथा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र धनोल्टी की 123 पोलिंग पार्टिया शामिल हैं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।