नकोट कस्बे में भारी बारीस के चलते भूस्खलन से खतरे की जद में आया भवन
नकोट, टिहरीः मखलोगी प्रखण्ड के ग्रामीण कस्बा नकोट में सुबह से जारी भारी बारीस के चलते एक भवन के नीचे हो रहे भूस्खलन से भवन खतरे की जद में है। भवन के ठीक नीचे भारी हिस्सा भूस्खलित हो गया है।
प्रातःकाल से हो रही भीषण बरसात के चलते कस्बा स्थित एक भवन के नीचे भूस्खलन हो रहा है। जिससे यह भवन खतरे में है। बरसात के चलते भूस्खलन शनैःशनैः जारी है। लोगों द्वारा तिरपाल आदि लगाकर बरसाती पानी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। यदि लगातार इसी प्रकार बरसात जारी रही तो इस दो मंजिले भवन को भारी खतरा हो सकता है। भवन निवासित भवन स्वामी के परिवार को स्थानीय नागरिकों द्वारा अन्यत्र शिफ्ट होने की सलाह दी गई है।
संभावित भावी खतरों के मद्देनजर जिला प्रशासन को इस भूस्खलन प्रभावित स्थल का संज्ञान लेना अति आवश्यक है।