पाबौं महाविद्यालय में दिखाई नशे की आदत एवं उसके प्रभाव से पूर्व-सुचेतन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म
पौड़ी, विक्रम सिंह रावतः राजकीय महाविद्यालय पाबौं के छात्र छात्राओं को नशे की आदत एवं उसके प्रभाव से पूर्व-सुचेतन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। इसका मुख्य थीम छात्र-छात्राओं को नशे दुष्प्रभाव के प्रति सचेत करना एवं स्वस्थ,समृद्ध एवं श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है।
प्राचार्य डॉ एस.पी.शर्मा के निर्देशन में इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर आधारित एक फीडबैक फॉर्म बच्चो के वेब लिंक पर शेयर किया गया और बच्चे की नशे के दुष्प्रभाव की प्रतिक्रिया जानी गई। एंट्रीड्रग की नोडल डॉ. रजनीवाला असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी ने छात्रों को नशे का सेवन न करने की सलाह देते हुए अपने जीवन को लक्ष्य केंद्रित बनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी ने सहयोग प्रदान किया।