डीएम टिहरी ने ई-लाईब्रेेरी हेतु आबंटित की 05 लाख की धनराशि

88
डीएम टिहरी ने ई-लाईब्रेेरी हेतु आबंटित की 05 लाख की धनराशि
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपने विवेकाधीन कोष से विभिन्न विभागों को आवंटित की गई धनराशि से किये गये कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति रिपोर्ट निरन्तर प्राप्त की जा रही है।

[su_highlight background=”#870e23″ color=”#f6f6f5″]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

जिलाधिकारी द्वारा निदेशक स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टैक्नोलॉजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशिन, नई टिहरी को ई-लाईब्रेेरी हेतु कुल 05 लाख की धनराशि आंवटित की गई।

निदेशक स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टैक्नोलॉजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशिन, नई टिहरी डॉ. यशपाल नेगी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा अपने विवेकाधीन कोष से 05 लाख की धनराशि से ई-लाईब्रेरी स्थापना हेतु आवंटित की गई, जिसमें 04 लाख गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में तथा 01 लाख वित्तीय वर्ष 2021-22 में आंवटित की गई है। उन्होंने बताया कि इस धनराशि का उपयोग छात्र हित में करते हुए संस्थान के निदेशक/प्रचार्य द्वारा पुस्तकालय विभाग हेतु 100 ई-पुस्तकों का क्रय कर दिया गया है।