भगवान श्रीनागराजा प्राचीन मंदिर दल्ला में 8 जून से होगा श्रीमद्भावगत कथा का दिव्य आयोजन

108
भगवान श्रीनागराजा प्राचीन मंदिर दल्ला में 8 जून से होगा श्रीमद्भावगत कथा का दिव्य आयोजन
play icon Listen to this article

भगवान श्रीनागराजा प्राचीन मंदिर दल्ला में 8 जून से होगा श्रीमद्भावगत कथा का दिव्य आयोजन

घनसाली: भगवान श्रीनागराजा प्राचीन मंदिर दल्ला में 8 जून से होगा श्रीमद्भावगत कथा का दिव्य आयोजन किया जायेगा। विश्व कल्याण व मानव शांति के उद्देश्य से टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकासखंड के ऐतिहासिक गाँव दल्ला, आरगढ़ मध्यस्थ भगवान श्रीनागराजा के प्राचीन मन्दिर में दिनांक 08 जून 2023 से 14 जून 2023 तक श्रीमद्भावगत कथा महापुराण व देवी भागवत महापुराण कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जायेगा।

इसके सम्बंध निर्याणक बैठक सभी ग्रामवासी दल्ला व क्षेत्र वासियों की उपस्थिति में संम्पन हुई, जिसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री नितिश विनय सिंह नेगी ने सभी धर्मप्रेमियों से दिव्य यज्ञ में सम्मिलित होने का आमंत्रण व सहयोग देने की अपेक्षा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here