जिलाधिकारी टिहरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में किए 54 अल्ट्रासाउंड
चमियाला: जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार ने आज रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर टिहरी गढ़वाल में 54 अल्ट्रासाउंड किए और स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में 54 अल्ट्रासाउंड भी किए। इससे पूर्व भी रविवारीय अवकाश के दिनों में जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में आकर कई अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं।
इस दौरान सीएमओ डाॅ. मनु जैन सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।