नेहरू युवा केन्द्र एवं नमामि गंगे के तहत जिला स्तरीय स्पेयर हेड प्रशिक्षण कार्यशाला जन शिक्षण संस्थान में शुरू

330
नेहरू युवा केन्द्र एवं नमामि गंगे के तहत जिला स्तरीय स्पेयर हेड प्रशिक्षण कार्यशाला जन शिक्षण संस्थान में शुरू
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नेहरू युवा केन्द्र एवं नमामि गंगे के द्वारा सात दिवसीय जिला स्तरीय स्पेयर हेड प्रशिक्षण कार्यशाला ( दिनांक 17 से 23 जून) का आयोजन जन शिक्षण संस्थान टिहरी गढ़वाल मातृ संस्था – हाईफीड में कराया जा रहा है, जिसका शुभारंभ आज टिहरी जिले के अपर जिलाधिकारी श्री रामजीशरण शर्मा, ब्लॉक प्रमुख चंबा श्रीमती शिवानी विष्ट, राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र उत्तराखंड श्री उमेश सहानी, निदेशक जान शिक्षण संस्थान श्री विजय भट्ट जी पूर्व जिला युवा अधिकारी श्री योगेश धास्मना जी, जिला युव अधिकारी टिहरी गढ़वाल श्री अविनाश कुमार सिंह जी जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अरुण उनियाल के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा अपने उदभोधन में सभी प्रशिक्षार्थियों से कहा गया कि वे सात दिनों में इस प्रशिक्षण में वे जो भी सीखेंगे वे अपने क्षेत्र/स्तर पे अन्य लोगो को भी गंगा स्वच्छता एवम् अन्य महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जागरूक करेगें वहीं जिला युवा अधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस सात दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 50 युवा/युवती प्रशिक्षण लेंगे जिसमे की वे प्रत्येक दिन विभिन्न क्षेत्रों एवं विभागों के विशेषज्ञों एवम् संदर्भ व्यक्तियों द्वारा विभिन्न विषयों पर उनका वाक्तभ्या सुनेगे एवम् अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम में सचिन छैवाण, विजय सेमवाल, मोहितराज, सूरज जोशी, हरिकृष्णा, स्वाति मल्ल, रितिका डोभाल, रीना रतूड़ी, सोनाली सजवाण, सानिया विष्ट आदि विशेष सहयोग रहा।