महाविद्यालय देहरादून शहर में छात्र-छात्राओं को वितरित की कृमि नाशक दवा

104
महाविद्यालय देहरादून शहर में छात्र-छात्राओं को वितरित की कृमि नाशक दवा
play icon Listen to this article

महाविद्यालय देहरादून शहर में छात्र-छात्राओं को वितरित की कृमि नाशक दवा

देहरादून: राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर एमपी नगवाल की अनुमति के पश्चात् राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से 19 साल से कम उम्र के 100 छात्र छात्राओं को कृमी दिवस के उपलक्ष में कृमी नाशक दवाई एल्बेंडाजोल वितरित की गई।

एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुक्ता डंगवाल द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को सुझाव दिया गया कि हर व्यक्ति को लगभग 6 महीने के अंतराल में कृमि नाशक दवाई का सेवन अवश्य करना चाहिए इसीलिए सरकार की ओर से विभिन्न स्कूलों, कालेजों एवं महाविद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं सरकार द्वारा चलाई गई इस मुहिम का लाभ उठा सकें।

छात्र-छात्राओं को दवा वितरित करने में समाजशास्त्र विभाग की विभाग प्रभारी डॉक्टर उषा रानी नेगी, वनस्पति विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉक्टर प्रतिभा बलूनी, संस्कृत विभाग की विभाग प्रभारी डॉक्टर नीतू बालूनी, एनएसएस के स्वयंसेवी एवं श्री प्रताप सिंह ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।

मौसम खराब होने के कारण छात्र छात्राओं की उपस्थिति कम होने के कारण आगामी 29 अगस्त तक महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल वितरित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here