घण्टाकर्ण मन्दिर घंडियाल डांडा के निर्माण में भक्तों की सहभागिता बाबत बैठक आयोजित

50
play icon Listen to this article

घण्टाकर्ण मन्दिर घंडियाल डांडा के निर्माण में भक्तों की सहभागिता बाबत बैठक आयोजित

गजा : धारअकरिया पट्टी के समस्त ग्राम सभा प्रधानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व पूर्ब प्रधानों सहित मन्दिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक बारात घर गजा में आयोजित की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजल्वाण ने विस्तार से अब तक के निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में सभी उपस्थित लोगों को अवगत कराया।

उन्होंने बताया की अब तक निर्माण कार्य में सारा धन भक्तों का लगा है तथा अब गर्भ गृह में पूजा की जानी है, इसके लिए देवता ने सभी लोगों की भक्ति को मांगा है कि अपनी श्रद्धा के अनुसार भेंट चढावें।

मान सिंह चौहान निवर्तमान प्रधान गौंसारी ने कहा कि धारअकरिया सहित आस पास की पट्टी क्वीली, पालकोट, कुजणी, धमान्दस्युं, मखलोगी के लोगों को मिलकर इसके विकास के लिए सहयोग करना है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिमाशुं विजल्वाण ने कहा की पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के इस मन्दिर को धाम के रूप मे पहचान दिलायी जायेगी। बैठक में कुंवर सिंह चौहान, कुंवरसिंह रावत, जोत सिंह चौहान ने अपने-अपने सुझाव दिये।

बैठक में विनोद सिंह चौहान, वीरेन्दर दत्त विजल्वाण, दिनेश प्रसाद उनियाल, ताजबीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्दर सिंह, अरविन्द उनियाल, श्रीमती प्रियंका चौहान, कुंवर सिंह रावत, राजेन्द्र खाती, दयाल सिंह सजवाण, टंखी सिंह, सुनील सिंह, मकान सिंह चौहान सहित दो दर्जन लोग उपस्थित रहे ।