जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कमेटी की बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बनाये गये प्राक्कलनों पर विस्तृत चर्चा

123
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल के वी.सी. कक्ष में ‘‘जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कमेटी‘‘ की बैठक ली। बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बनाये गये प्राक्कलनों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्राक्कलनांे पर चर्चा एवं अनुमोदन के उपरान्त कुल 98 प्राक्कलन स्वीकृत किये गये, जिसमें 50 जल निगम व 48 जल संस्थान के प्राक्कलन सम्मिलित हैं।

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत चम्बा के आराकोट को कोशियार ताल पम्पिंग योजना एवं खांदी गांव को चम्बा मसूरी फलपट्टी पम्पिंग योजना से जोड़ने के लिए अधीक्षण अभियन्ताओं एवं अधिशासी अभियन्ताओं की संयुक्त कमेटी बनाकर सर्वे करने के उपरान्त 30 अपै्रल तक डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही विवादास्पद एवं गैर विवादास्पद प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही कर मई के पहले सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

बैठक में समिति द्वारा विकासखण्ड भिंलगना के दल्ला, पिलखी, कोट बिशन, विकासखण्ड चम्बा के कोट मध्ये लालसीचक व विकासखण्ड जौनपुर के तोलियाकाटल व ग्वालीडांडा के आंगणनांे पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, अधी.अभि. जल संस्थान टिहरी यशवीर मल्ल, मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला अधि.अभि. जल संस्थान सतीश नौटियाल, अभिषेक कुमार वर्मा, अधि.अभि. जल निगम राजेश सिंह, एस.एन. सिंह, एल.एन. चन्द्रा, अति.सीएमओ जे.एस. भण्डारी, हिमोत्थान के प्रोजेक्ट ऑफिसर दुर्गा प्रसाद कंसवाल, विधायक प्रतिनिधि टिहरी विनोद रतूड़ी सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।