प्रशासन से बाजारों में स्थाई पार्किंग बनाने की मांग

57
Demand for permanent parking in the markets from the administration
Demand for permanent parking in the markets from the administration
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

Demand for permanent parking in the markets from the administration

सरहद का साक्षी, 

ऋषिकेश बाजारों में त्योहारी सीजन के आते-आते जाम के झाम से आम जनता परेशान है। इसको देखते हुए वरिष्ठ व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल ने प्रशासन से बाजारों में स्थाई पार्किंग बनाने की मांग की है।

देवभूमि उत्तरांचल व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि शहर के बाजारों में जाम से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले विक्रम-टेंपो और टैक्सी को उनके स्टैंड तक ही आने की इजाजत दी जाए। मुख्य बाजारों में उनकी एंट्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। इसके साथ ही त्रिवेणी घाट गंगा आरती के समय शाम 5:00 बजे के बाद चौपहिया वाहन की इंट्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करना चाहिए। इसके अलावा त्योहार के दिनों में पूरे दिन मुख्य बाजारों में दोपहिया वाहन की एंट्री बंद रखनी आवश्यक है। जिससे मुख्य बाजारों में कुछ हद तक जाम से छुटकारा मिल सकता है।

राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि शासन प्रशासन को सभी मुख्य बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए। जिसमें खासकर धर्मशाला की दुकानों में आने वाले ग्राहक और इनके व्यापारियों के वाहनों की पार्किंग धर्मशाला को करवानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने चंद्रभागा नदी में भी अस्थाई पार्किंग बनाए जाने की हिदायत दी है।